पटना – डिसेबल स्पोर्ट्स एण्ड वेलफेयर एकेडमी, पटना के सौजन्य से पटना के कालिदास रंगालय में श्री दीपक श्रीवास्तव लिखित एवं कुमार मानव निर्देशित हास्य व्यंग्य हिंदी नाटक अंधा मानव का मंचन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन कर्ता प्रोफेसर पूर्णिमा शेखर सिंह(उप-प्राचार्या ए. एन. कोलेज, पटना) एवं मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण प्रसाद (सेवानिवृत सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी), डा.दिवाकर तेजस्वी (चिकित्सक एवं समाजसेवी) के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि

श्री अभिषेक रंजन कुमार (सचिव, बिहार आर्ट थियेटर), श्री अरुण कुमार सिन्हा (उप सचिव, बिहार आर्ट थियेटर), श्री मनीष महिवाल (वरिष्ठ रंगकर्मी), डा.शैलेन्द्र (चिकित्सक एवं समाजसेवी), श्री आशीष कुमार मिश्रा ( वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पत्रकार) भी उपस्थित थे।

इस नाटक में समाज में व्याप्त कई ज्वलंत मुद्दों घूसखोरी, भ्रष्ट्राचार, नकारात्मक राजनीति, ठगी, छिनतई, अन्याय, बेरोज़गारी जैसे यथार्थ का चित्रण करता है।

नाटक में सभी कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते खूब तालियां बटोरी। नेता की भूमिका में नाटक के निर्देशक कुमार मानव ने उम्दा अभिनय किया। हवलदार की भूमिका में विजय कुमार चौधरी ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। पागल की भूमिका में भुनेश्वर कुमार और भिखारी की भूमिका में मंतोष कुमार ने अंत तक नाटक को बांधे रखा। रिसर्चर की भूमिका में राधा कुमारी ने पूरे नाटक में जनता का पक्ष रखते हुए नजर आईं। सेठ एवं मद्रासी की छोटी भूमिका में भी रंगकर्मी सरबिंद कुमार ने अपनी छाप छोड़ी। बाल भिखारी का अभिनय कर मयंक कुमार और सुहानी कुमारी ने दर्शकों के आंदोलित किया। नाटक के अन्य पात्रों में राजू कुमार, प्रदीप कुमार, रविन्द्र प्रसाद, पवन कुमार,धीरज कुमार, कृष्णा कुमार तुफानी, पायल कुमारी, रामचंद्र राम, अशोक पाण्डेय थें

पूरे कार्यक्रम का निर्देशन सुमन कुमार ने किया। कीप्रकाश : ब्रह्मानंद पांडेय , रूप सज्जा माया कुमारी, वस्त्र विन्यास सुनीता कुमारी, मंच परिकल्पना संतोष कुमार, कुमार रंगकर्मी का था।

मंचन के बाद आयोजको के अनुरोध पर कला संस्कृति पुरुष और वरिष्ठ पत्रकार बिश्वमोहन चौधरी”सन्त” ने नाट्य निर्देशक कुमार मानव,राधा कुमारी और विजय कुमार चौधरी को अच्छे अभिनय हेतु साधुवाद देते हुए अगले कार्यकर्म में सम्मानित करने की घोषणा की।

updated by gaurav gupta 

loading...