दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा – 2022 के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ब्रीफिंग की गयी।

सभी को ब्रीफिंग करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी सदर ने कहा कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक – 01, 02, 03, 04, 07, 08, 09, 10, 11, 12 एवं 14 फरवरी, 2022 को दो पाली में यथा – प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 01ः45 बजे अपराह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के 54 परीक्षा केन्द्र जिसमें सदर अनुमण्डल अन्तर्गत 45 परीक्षा केन्द्र, बेनीपुर अनुमण्डल अन्तर्ग 02 परीक्षा केन्द्र एवं बिरौल अनुमण्डल अन्तर्गत 07 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है।

इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा में कुल 48 हजार 558 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिनमें विज्ञान संकाय के 11 हजार 889, वाणिज्य संकाय के 7,033, कला संकाय के 29 हजार 564 एवं व्यवसायिक संकाय के 62 परीक्षार्थी शामिल हैं। 54 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3 हजार 203 वीक्षकों को लगाया जा रहा है। जिनमें सदर अनुमंडल के 45 परीक्षा केंद्रों पर 02 हजार 824, बेनीपुर अनुमंडल के 02 परीक्षा केंद्रों पर 117 एवं बिरौल अनुमंडल के 07 परीक्षा केंद्रों पर कुल 262 वीक्षक लगाए जा रहे हैं।

दरभंगा सदर अनुमंडल के एम.एल एकेडमी एवं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल को तथा बेनीपुर अनुमंडल के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, बेनीपुर को एवं बिरौल के ओंकार उच्च विद्यालय, सुपौल बाजार, बिरौल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बैठक में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक जिलाधिकारी होते हैं।

उन्होंने बताया कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता (विभागयी जाँच) अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता (आपदा) अनिल कुमार सिन्हा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने सभी संबंधित केंद्राधीक्षकों व पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित आदेश एवं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत हर हाल में कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचलान करवाना है।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक सभी अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में द.प्र.सं. की धारा – 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में कोई भी परीक्षार्थी/उनके अभिभावक कदाचार करने से संबंधित कोई भी सामग्री एवं मोबाईल इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक गजट्स नहीं ले जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद द्वारा संयुक्तादेश निर्गत करते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु दरभंगा जिला के सभी 54 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ज्यादा सतर्क एवं संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) द्वारा परीक्षा तिथि को ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व से होती रहनी चाहिए, ताकि अच्छी तरह से उनकी फ्रिस्किंग हो सके। एक ही बार ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों के आ जाने से ठीक से फ्रिस्किंग नहीं हो पाती है। महिला परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिस्किंग के लिए घेरा बनाया जाएगा तथा 01 से 02 महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी को भी मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल किसी को भी मोबाईल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को यह सुनिश्चित करवाने को कहा कि परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे में प्रतिनियुक्त वीक्षकों की जिम्मेवारी होगी कि उनके कक्ष के 25 परीक्षार्थियों के पास कोई भी आनवश्यक सामग्री यथा – मोबाईल फोन, बलू टूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण उपलब्ध नहीं है। इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रत्येक कमरे के वीक्षक से ले लिया जाए कि उनके कमरे में किसी प्रकार की अनावश्यक सामग्री नहीं पायी गयी है।

उन्होंने कहा कि सभी जोनल दण्डाधिकारी अपने सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम दो बार एवं सुपर जोनल कम से कम एक बार भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र के भ्रमण पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र बंडल का सील खोलने के समय पूरी संवेदनशीलता बरती जाए। प्रश्नपत्र बंडल खोलने के समय केंद्राधीक्षक स्वयं उपस्थित रहेंगे एवं उनका एक विश्वस्त कर्मी रहेगा, जो प्रश्न पत्र का वितरण कराएगा। उन्होंने कहा कि कल सभी केन्द्राधीक्षक अपने सभी वीक्षकों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें अच्छी तरह से इन निर्देशों की जानकारी दे देंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति के निर्देशानुसार वर्त्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में परीक्षाथर्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार की आपत्तिजनक उपकरण पाया जाता है, तो केन्द्राधीक्षक/स्टैटिक दण्डाधिकारी/गश्ती दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी उन्हें नियमानुसार दण्डित करेंगे।

साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल एवं शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, अभ्यर्थियों को प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र में सभी को मास्क पहनकर प्रवेश करना अनिवार्य होगा।

ब्रीफिंग में अपर समाहर्त्ता (विभागयी जाँच) अखिलेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) अमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मो. सादूल हसन, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शम्भू प्रसाद, सभी वरीय उप समाहर्त्ता एवं सभी केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

updated by gaurav gupta 

loading...