बनमनखी(पूर्णियां)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई और काॅलेज इकाई बनमनखी के कार्यकर्ताओं ने गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तेल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनायी।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता शशि शेखर कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था और मृत्यु 18 अगस्त 1945 को हुई थी लेकिन आज भी इनका मृत्यु स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कैसे मृत्यु हुईं है। वैसे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और सबसे बडे नेता थे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। नेताजी का स्पष्ट कहना था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है जैसे कई प्रेरणा दायक नारा उन्होंने दिया और इन सभी वाक्य हम युवाओं के लिए कई मायनों में प्रेरणाश्रोत है। श्री कुमार ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस को समस्त भारतवासी बडे आदर से नेताजी के नाम से संबोधित करते हैं । इस अवसर पर पुर्णियाॅ विश्वविद्यालय सोसल मीडिया प्रमुख सह छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जिला एसएफएस प्रमुख कुमार गौरव, काॅलेज अध्यक्ष विशाल कुमार, खेलकूद प्रमुख रवि कुमार, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख प्रह्लाद कुमार अमर, अमित कुमार जयसवाल, गुलशन कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार, विजय कुमार पासवान, दिलीप कुमार, गोपाल कुमार, अपना अमित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

updated by gaurav gupta 

loading...