मधेपुरा(संवाददाता संजीव कुमार) – मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंघियान पंचायत अंतर्गत धरहरा निवासी सुमित कुमार उम्र लगभग 22वर्ष पिता धीरेन्द्र दास को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी सुमित के परिजनों के द्वारा मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ तत्काल उपचार कर डॉ अमित अमर ने बेहतर इलाज के लिये मधेपुरा रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि सुमित को दाहिने जाँघ में गोली लगी हैं।

बताया गया कि सुमित रजनी पंचायत के प्रसादी चौक पर दवाई की दुकान करते हैं। वहीं उनके चचेरे भाई भी कपड़ा दुकान करते हैं। दोनों अपनी दुकाने बंद कर एक हीं साइकिल से घर जा रहे थे। बीच रास्ते में सिंगियान और रजनी पंचायत के सीमा के आस पास पुल के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमासो ने गोली चला दिया। जिसमें सुमित के दाहिने जांघ में गोली लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी में जुट गया है। हलांकि घटना के कारण का स्पष्ट नहीं हुआ है। updated by gaurav gupta

loading...