दरभंगा(कौशल कुमार मिश्रा) – बिहार विधानसभा लघु फिल्म पर आधारित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ बिहार शाखा के तत्वाधान में बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित बाल युवा संसद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल LNMU केंपस दरभंगा में आयोजित हुआ राष्ट्रगान के साथ दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा सांसद गोपाल जी ठाकुर विधायक ललित यादव एमएलसी अर्जुन सहनी केवटी विधायक मोहन मुरारी झा कुशेश्वरस्थान के युवा विधायक अमन भूषण हजारी श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा बेनीपुर के विधायक अजय चौधरीआदि लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। और विधानसभा सत्र में चल रहे बातों को बाल युवाओं ने अपने माध्यम से पक्ष और विपक्ष दोनों का निर्णय लेते हुए इस कार्यक्रम को दिखाया कि किस तरह से विधानसभा में कई अहम मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष अपनी बातों को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखते हैं। वही बाल विवाह शराबबंदी कानून दहेज प्रथा स्वास्थ्य शिक्षा सड़क योजना और अन्य विषयों पर वार्ता हुई बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन जुबली हॉल में सबों के बीच रखा उसके बाद सभी लिए हुए प्रतिभागियों को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय शंकर सिन्हा सांसद गोपाल जी ठाकुर श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया। updated by gaurav gupta 

loading...