गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के वत्सला परिवार के द्वारा वैदीक रिती से स्कुल के संरक्षक प्रणय जी और वत्सला परिवार के प्रधानाचार्य रेश्मा प्रसाद ने गया में पहली बार वैदिक रीति से होली मिलन का

आयोजन किया जिसमें प्रमुख रूप से मुखर्जी सर और संरक्षक, प्रधानाचार्य ने भगवान राधे कृष्ण को फुल अर्पित किए एवम दिप प्रवज्लीत करके होली समारोह का विद्वत रुप से होली समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रूप से भगवान कृष्ण एक सो आठ नाम से पुजा अर्चना की गई और संरक्षक प्रणय कुमार अधिवक्ता ने सभी बच्चों को होली के महत्व के बारे में चर्चा की भगवान की कल्पना की गई की विस्तृत रुप से होली के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से वत्सला निर्भया शक्ति की अभिषेक, अदिती,आदित्य,अंकित,अथर्व, अभिषेक,नेहा,प्रिया, विकास,आशिष और स्कुल के बच्चे उपिस्थत थे। updated by gaurav gupta

loading...