सहरसा – सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई पंचायत का क्या क्षेत्र दौड़ा किया सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रत्नेश कुमार सादा ने बताया कि 2010 से 2015 तक आम जनता की सेवा में लगे हुए थे हमको यहां की जनता पर भरोसा है इस बार भी हम कोई मौका जरूर देंगे क्योंकि हम जनता से जुड़े हुए कार्य किए हैं और इस बार भी जनता अपना आशीर्वाद हम को जरूर देने का काम करेगी और जनता के साथ अपील किया पिछले 10 वर्ष में जो कार्य नहीं कर पाए जो बचा हुआ कार्य है उसको भी बहुत जल्द हम पूरा करने का काम करेंगे अगर मौका मिला तो सब कार्य पूरा किया जाएगा बनमा इटहरी ,सोनवर्षा ,पतरघट के कई जनता से आशीर्वाद पाया और जनता से ये भी वादा किया कि अभी तक मे जो भी कार्य शुरू करके अधूरा है उसको हम 2025 से पहले सभी कार्य को पूरा करेंगे । बीधायक रत्नेश सादा ने कहा कि जनता जनार्दन ने मुझे ये भरोषा दिलाया की हर पंचबरशिय की भांति इस बर्ष भी आपार बहुमत से आपको जीत मिलेगा। मौके पर उपस्थित जदयू पतरघट प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह अंजनी कुमार सिंह नित्यानंद सिंह नवीन सिंह राकेश कुमार गोविंद सादा शैलेंद्र सादा रामचंद्र सा बबलू दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद। रिपोर्ट – देवेन्द्र साह, updated by gaurav gupta 

loading...