बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में गीत संगीत से सजी एक शाम रफी के नाम हार्मोनिक इवेंट म्युजिकल ग्रुप और संगम म्यूजिकल ने आयोजित किया गया आज,उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ गया घराना के शास्त्रीय गायक राजन सिजवार प्रसिद्ध तबला वादक पण्डित श्रीकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इसके बाद गया के वरिष्ठ कलाकार रफी सिंगर अरुण कुमार सिन्हा ने अपने नगमों से श्रधांजलि दिया गया और इस अवसर पर गया के अलावे बिहार के कोने कोने से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रफी साहब नग़मों श्रधांजलि दिया और इस मौके पर प्रमोद सिन्हा कुमारी गुंजा सुधीर कुमार भोला कुमार पंकज झंगर विनोद कुमार सुनील जी झबलु जी दीपक डे आदि ने संगत कर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया इस कार्यक्रम का मंच संचालन शशि सिन्हा गिरीश सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार गायब ने किया। updated by gaurav gupta

loading...