बनमनखी(पूर्णियाँ)- आम आदमी पार्टी के द्वारा देश में डीज़ल पेट्रोल के मूल्य में लगातार हो रहे वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बनमनखी धीर बाजार चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। सरकार विरोध नारे लगे सरकार पर जमकर बरसे,मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, डीजल पेट्रोल के बढ़े मूल को वापस लो। प्रखंड अध्यक्ष रोशन अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर पार्टी नेता नवल किशोर ऋषि ने कहा यह भ्रष्ट सरकार है, जहां किसानों के फसलों के दामों में गिरावट हो गई, मक्का की कीमत 20 रुपये होना चाहिए। वहां 10 रुपये में बिक रहा है। महगाई चरम पर है, पेट्रोल डीजल के दामों में आग लग चुका है। जहां एक तरफ हमारा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इस महामारी में गरीबों पर आफत आ गई, लोग भूखमरी कगार पर पहुंच चुकी है। गरीबों के हक की लड़ाई के लिए आप पार्टी आवाज बुलंद करता रहेगा। सरकार अगर महंगाई को दूर नहीं करता है तो आम आदमी पार्टी इसका विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।
मुख्य रूप से प्रखंड सचिव मिथुन साह,दीपक कुमार मीनकु, नगर मुर्शीद आलम, गुड्डू चौधरी,विजय कहार,सूरज देव,अनुज कुमार,कपिल ऋषि, खुर्शीद आलम, सुमित रजक शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर सरकार से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को कम करने की जोरदार मांग की। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...