पूणियां – आदमी पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा भूटहा मोड़ चौक पर जर्जर सड़क के खिलाफ एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया।

इस धरना मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों कि भी भागीदारी रही।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता राम कृष्ण रमण ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले कई वर्षों से भूटहा चौक से कुशवाहा चौक तक सड़क निर्माण कि मांग कर रहा है परंतु यहाँ सड़क कि स्थिति एक दशक से जस की तस है।धरने का नेतृत्व युवा जिलाअध्यक्ष इरशाद पूर्णवी कर रहे थे उन्होंने कहा इस सड़क का निर्माण सरकार जल्द से जल्द करवाये अन्यथा सड़क नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। धरने पर उपस्थित संगठन सचिव ऐहसान शेख ने कहा कि सड़क कि दयनीय स्थिति के कारण ऐम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाता है और ससमय उचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध न होने के कारण बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिनमें खासकर गर्भवती महिलांए हैं। इस धरने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सह बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद जी कि भी गरिमामयी उपस्थिती रही जिन्होंने पहले भी इस सड़क को लेकर कई बार आंदोलन किया है उन्होंने कहा कि किसानों को अभी मकई के फसल को मंडी तक पहुंचाना परन्तु इस जर्जर सड़क के कारण किसान अपनी फसल को मंडीयों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। अगर स्थानीय जनप्रतिनिधि इसी प्रकार इस सड़क कि उपेक्षा करते रहे तो आम आदमी पार्टी इस सड़क को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। updated by gaurav gupta 

 

loading...