मुजफ्फरपुर – कोरोना को लेकर सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन हैं,लोगो के काम काज बंद हैं,राशन पानी जो बचे थे घरों में वो भी खत्म होने के कगार पर हैं,लोगो को खाने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं, इसे देखते हुए शाम की पाठशाला मुजफ्फरपुर के सभी सदस्य संस्थापक ई0 शशि रंजन कुमार के पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की सूची सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त कर सूखा राशन सामग्री लोगो के घर घर तक लगातार पहुचा रहे हैं,

आज पुनःसाहेबगंज प्रखण्ड के हलिमपुर पंचयात में गरीब जरूरतमंद 14 लोगों को शाम की पाठशाला के द्वारा सूखा राशन सामग्री दी गई,जिससे लोगो मे खुशी का माहौल था, लोगो का कहना था कि अब कुछ ही राशन बचे थे, कल क्या खाते इसका पता नही था, शाम की पाठशाला के सदस्यों द्वारा इतनी दूर से हम सब को खोज निकलना और सूखा राशन देना काफी अच्छा लगा हमे,शम्भू पटेल,विनोद पासवान,राज कुमार राम,बैद्यनाथ राम,गुड्डू पासवान,नरेश पासवान, महिला मुन्नी देवी,मसोमात शारदा देवी,नीतीश कुमार,अनय पटेल,प्रमोद राम,अनिल पटेल,नत्थू पटेल,रंजीत पासवान को सुखा राशन

ग्रुप सदस्य पप्पू यादव,आदर्श कुमार, रंजन यादव, मोतीहारी जिले के सदस्य शशि रंजन गुप्ता के हाथों दिया गया, इसके सात ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु भी लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं। updated by gaurav gupta

loading...