उत्तर प्रदेश के कानपुर से सटे उन्नाव जिले में तिलक की रस्म में दूल्हे के भाई की हत्या कर दी गई। इसकी वजह बताई गई कि तिलक चढ़ाने जो लोग आए थे, उनमें से किसी ने वर पक्ष की महिलाओं की तरफ फूल फेंक दिए, जिसके बाद विवाद हो गया। यह घटना तिलक चढ़ाने की रस्म के दौरान घटी थी। लड़की वालों की तरफ से लड़के वालों की महिलाओं पर फूल फेंकते ही कुछ लोगों ने विरोध किया। नौबत बहस से मारपीट तक आ पहुंची। लड़की वालों ने इस पर दूल्हे के छोटे भाई को जमकर पीटा और बाद में गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

उन्नाव के मदारीखेड़ा गांव में महेश सपरिवार रहते हैं। बुधवार (18 अप्रैल) को उनके बेटे सूरज का तिलक था। उसकी शादी लखनऊ के मलिहाबाद के ईशुखेड़ा गांव में रहने वाले रामकुमार की बेटी के साथ तय हुई थी। रात के करीब 11 बजे थे। लड़की वाले सूरज का तिलक चढ़ा रहे थे। उसी दौरान लड़की वालों की ओर से आए कुछ लोगों ने लड़के वालों की महिलाओं पर फूल फेंक दिए। अनुभवी आँखें न्यूज़  

loading...