बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को शिक्षानगर स्थित अस्थायी कार्यालय में आज बनमनखी नगर इकाई का पुनर्गठन किया जायेगा। यह पुनर्गठन सत्र 2019-20 के लिए किया जायेगा। इससे पूर्व गुरूवार को अस्थायी कार्यालय में छात्रसंघ उम्मीदवार सहित कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में प्रत्येक वर्ष इकाई का पुनर्गठन किया जाता है, संगठन में ऐसा अनिवार्य नियम है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एबीवीपी जन जागरूकता अभियान चलायेगी।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य डा. कृष्णा कुमारी कर रही थी। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, मंगल कुमार, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, जीएलएम काॅलेज अध्यक्ष साजन कुमार, जेसीपी साईंस काॅलेज अध्यक्ष जीवछ कुमार, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, सुमित कुमार, चन्दन कुमार मेहरा, प्रहलाद कुमार अमर, अमित कुमार, जयशंकर कुमार, रवि कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...