बनमनखी(पूर्णियां) – : अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित नेहरू चौक पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा जलियाँवाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 100 द्वीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर मौजूद प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि
दुनियां के इतिहास में 13 अप्रैल 1919 को हुआ अमृतसर का जलियाँवाला बाग हत्याकांड सबसे विभत्स घटना है, जो मानव सभ्यता की हदें पार कर दी। जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। भारत के स्वाधीनता संघर्ष में शहीदों को याद करने के लिए विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। विभाग प्रमुख डा. कृष्णा कुमारी ने कहा कि रौलेट एक्ट को लेकर अंग्रेजों के खिलाफ देशवासियों में गुस्सा था, लेकिन शांत भी थे। अंग्रेजों ने जिस विभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया। यह घटना देशवासियों में चिंगारी पैदा कर दिया, जिसने अंग्रेजों की नींव हिला दी। इस मौके पर नगर मंत्री कुमार गौरव, नगर सह मंत्री सिकेन्द्र चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, रंजीत गुप्ता, अमित कुमार जयसवाल, साजन कुमार, अनील कुमार रामचंद्र चौधरी, दिनेश चौधरी, विवि प्रतिनिधि साजन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

loading...