बनमनखी (पुर्णियाॅ) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना में CTET और BTET पास प्रदर्शनकरी शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी चार्ज की घोर निंदा करती है। उक्त बातें एबीवीपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहि उन्होंने कहा कि CTET और BTET पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लगातर 3 वर्षों से दौड़ाया जा रहा था। नई सरकार के आने के बाद इन छात्रों को 10 लाख नौकरी से संबंधित घोषणा के बाद उम्मीद थी की जल्द ही उनके लिए भी नियुक्ति संबंधित घोषणा की जायेगी। लेकिन नए शिक्षा मंत्री के किसी भी प्रकार के जवाब नहीं आने से ये छात्र परेशान थे।लगातर 3 साल से नौकरी के इंतजार में बैठे इन शिक्षक अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद 7वें चरण शिक्षक बहाली से संबंधित विज्ञप्ति जारी करने के मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन से पानी का बौछार करने के बाद जिस प्रकार बेरहमी से इनके उपर लाठी चार्ज किया गया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस प्रकार से पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर बेरहमी से लाठी चार्ज करके लहूलुहान कर दिया यह अंग्रेजी शासन का याद दिलाता है। विधार्थी परिषद् मांग करती है की तिरंगा का अपमान करने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को बेरहमी से मारने के लिए दोषी पटना ADM केके सिंह को सरकार अविलंब बर्खास्त करें और प्रदर्शनकरी शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति संबंधित विज्ञप्ति सरकार जल्द से जल्द जारी करे नहीं तो विधार्थी परिषद् पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

updated by gaurav gupta 

loading...