जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 फुटबॉल (बालक वर्ग) मैच में जहानाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए 29 जुलाई, 2022 को आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 फुटबॉल (बालक वर्ग) ट्रायल प्रतियोगिता की *विजेता टीम कायनात इंटरनेशनल स्कूल, काको, जहानाबाद* को सूचना भवन से प्रभारी उपाधिक्षक शारीरिक शिक्षा, जहानाबाद सुश्री निकिता के द्वारा रवाना किया गया। उनके द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाते हुए राज्य स्तरीय मैच में अच्छा प्रदर्शन करने तथा खेल भावना के साथ खेलने के लिए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। यह राज्य स्तरीय मैच पटना में दिनांक 06.08.2022 को प्रस्तावित है। टीम प्रभारी के रूप में कायनात इंटरनेशनल स्कूल, काको, जहानाबाद के प्रधानाध्यापक काशिफ रजा एवं कोच के रूप में शरजील अहमद काकवी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं । खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैः- प्रियांशु राज, एन अलहक्वेन, अलबशर अंसारी, आरिज ईलयास, शाकिर कुरैशी, मो0 अदनान आलम, रिशु कुमार, मो0 आतिफ हाशमी, फैजन अहमद, शाहिद राजा सैयद मो0 बदर उद्दीन, मो0 साहिल अंसारी, समर अली, अमन हसन, अतौर रहमान, अंकेश राज हैं।

updated by gaurav gupta 

loading...