जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन द्वारा संयुक्त रूप से वाणावर पहाड़ी का निरीक्षण कर वाणावर श्रावणी मेला के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त परिसर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नही रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, मखदुमपुर को मेला परिसर तथा आमजनों के आनेजाने वाले पथ का अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पाताल गंगा के पास तालाब का निरीक्षण किया गया तथा धर्मशाला एवं तालाब के पास साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।इसके साथ ही दुकानदारों को कचरा नहीं फैलाने का निर्देश देते हुए अनुपालन नही होने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।मेला मे सभी स्थानों पर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को अपडेट करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पी०एच० ई०डी० को दिया गया। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा हथियाबोर वाले रास्ते का निरीक्षण किया, तथा जहाँ-जहाँ गंदगी था उसे सफाई करने का निदेश दिया। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले दुकानों को हटाने का निदेश दिया। सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखने हेतु विधि व्यवस्था संधारण तथा भीड़ पर नियंत्रण रखने हेतु सीसीटीवी कैमरा संस्थापन करने का निदेश दिया गया। शरारती तत्वों तथा असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखने का निर्देश दिया गया। डीएम और एसपी ने 52 सीढ़ी वाले रास्ते निरीक्षण किया तथा जगह-जगह पर पानी एवं पानी के टेंकर की व्यवस्था करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० को दिया। साथ ही पान/गुटखा इत्यादि का इस्तेमाल पर पुरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।

updated by gaurav gupta 

loading...