जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय के निदेशानुसार आज जिला सृजन दिवस, 2022 के अवसर पर जिले के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर छात्रा/छात्राओं के साथ परिचर्चा किया गया। जिसमें बच्चों को जहानाबाद जिला के सृजन से संबंधित तथ्य, जहानाबाद में अवस्थित दर्शनीय स्थल, शिक्षा के महत्व, जिला में चल रही छात्रों के लिए योजनाएं, जिले में विकास की योजनाएं, प्लास्टिक का बंदीकरण एवं प्लासिटक का दुष्प्रभाव, पर्यावरण, स्वास्थ्य, नैतिक विज्ञान, जल जीवन हरियाली, कोविड टीकाकरण, स्वच्छता इत्यादि के बारे में विस्तार से परिचर्चा किया गया। परिचर्चा में बताया गया कि 01 अगस्त, 1986 को गया जिला से अलग होकर जहानाबाद जिले का सृजन हुआ था, जिसमें एक अनुमंडल है तथा सात प्रखंड -सह- अंचल यथा- जहानाबाद सदर, मखदुमपुर, काको, घोषी, हुलासगंज, रतनी फरीदपुर एवं मोदनगंज है। साथ हीं यहाॅ एक नगर परिषद जहानाबाद एवं तीन नगर पंचायत यथा- मखदुमपुर, काको एवं घोषी है। साथ हीं छात्रों को बताया गया कि जहानाबाद जिले में 88 पंचायत है।

परिचर्चा कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि जिले में दर्शनीय स्थल के रूप में काको सूर्य मंदिर, हजरत बीबी कमाल का मजार, वाणावर पहाड़ी, उदेरा स्थान, हुलासगंज मठ इत्यादि है, जिससे जहानाबाद के इतिहास की जानकारी प्राप्त हो सकती है। साथ हीं पदाधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही कल्याणकारी योजना यथा- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास योजना, पक्की नली-गली, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, आवास योजना, स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनबाड़ी केन्द्रों इत्यादि के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ हीं छात्रों से परिचर्चा कार्यक्रम में अपील किया गया कि आप पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग ना करें और अपने पर्यावरण को बचाऐं। सभी पदाधिकारियों द्वारा छात्रों को जल-जीवन-हरियाली के बारे में विस्तार से बताया गया तथा बच्चों से पानी और बिजली को संरक्षित करने का अपील किया गया और अपने-अपने घरों में रेन वाट्र हारवेस्टिंग का निर्माण करने का आवाह्न किया।

परिचर्चा कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत् निर्धारित आयु वाले बच्चों को तथा अपने परिजनों को टीका लेने का अनुरोध किया गया, ताकि जिले से कोविड-19 का प्रकोप समाप्त हो सके। छात्रों में परिचर्चा कार्यक्रम के दौरानउत्साह देखने को मिला।

जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार आज निदेशक, डी.आर.डी.ए. द्वारा मध्य विद्यालय, नेहालपुर में, जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय, लखावर, घोषी में, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय, डेढ़सैया, काको में, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा द्वारा मध्य विद्यालय, काको में, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा द्वारा मध्य विद्यालय, फिरोजी, काको में, वरीय उप समाहत्र्ता द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चंदौरा में, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविन्दपुर, मोदनगंज में, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा +2 उच्च विद्यालय, अलीगंज, घोषी में, जिला योजना पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय, देवरा, मोदनगंज में, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना द्वारा +2 उच्च विद्यालय, सोनवाॅ, घोषी में, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा स्थापना द्वारा उच्च विद्यालय, बंधुगंज में सहित अन्य पदाधिकारिगण तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी विभिन्न विद्यालयों में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालयों में परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए।

updated by gaurav gupta 

loading...