जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिले के चर्चित छात्र युवा नेता कामरेड सुशील कुमार आजाद की प्रथम स्मृति दिवस 28 जुलाई 2022 के अवसर पर उन्हें याद करते हुए नमन करता है ,और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता कामरेड सुशील कुमार का जन्म 5 सितंबर 1966 को एक कम्युनिस्ट पार्टी परिवार में सरैया (शकुराबाद ) में हुआ | था।उनकी माता का नाम सीता सिन्हाऔर पिता चर्चित कम्युनिस्ट पार्टी नेता पत्रकार शिव वचन शर्मा के देखरेख में लालन पोषण हुआ |और दौर में उनकी शिक्षा हासिल हुई ।1981 में मुरलीधर हाई स्कूल जहानाबाद से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया 17 फरवरी 1985 को गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत रामानंद विभाग राम में एक कम्युनिस्ट परिवार में जन्मी इंदु कुमारी के साथ विवाह संपन्न हुआ तत्पश्चात पति पत्नी दोनों बिहारइंस्टिट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज पटना1995 में वकालत की पढ़ाई पूरी की ।जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में कार्य शुरू किया |फरवरी 2008 को कामरेड सीता सिन्हा का निधन हुआ एवं पिता का मृत्यु वचन शर्मा का 10 अगस्त 2010 का ब्रेन हेमरेज से हुआ और लकवा ग्रस्त हो गए |30 दिसंबर 2011 को उनके पिता का निधन हो जाने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई और वह भी बीमार से परेशान रहे |28 जुलाई 2021 सुशील कुमार आजाद निधन हुआ आज उन्हें पूरे जिला जहानाबाद याद कर रहा तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है |अर्पित करने में अंबिका प्रसाद सीपीआई जिला सचिव सीपीआईएम के राम प्रसाद प्रसाद पासवान नगेंद्र शर्मा बैजनाथ शर्मा लोजपा नेत्री इंदु देवी अधिवक्ता गिरजानंद शर्मा तथा कई कम्युनिस्ट नेताओं ने जनप्रतिनिधि इन्हें याद किया।

updated by gaurav gupta 

loading...