बनमनखी (पुर्णियाॅ) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि आजकल जिस प्रकार से जनसेवक अपना व्यवहार कर रहे हैं वह आक्रोषित करने वाला विषय है। इसी कडी में बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल के रोगी कल्याण समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार के द्वारा पुर्णियाॅ सिविल सर्जन को मांगपत्र सौंपने के दौरान सिविल सर्जन के द्वारा जिस प्रकार का अमर्यादित भाषा एवं धमकी दिया गया वह काफी निंदनीय और आक्रोषित करने वाला विषय है। पुर्णियाॅ सिविल सर्जन मर्यादा में रहें और अविलंब मांफी मांगते हुए अपने बयान को वापस लेते हुए जिला के सभी अस्पताल का व्यवस्था में सुधार करना करें अन्यथा अब आपके जैसे जन सेवक को सबक सिखाने का समय आ गया है और हम एबीवीपी के कार्यकर्ता चुप बैठने वाला नहीं हूँ बल्कि आपके जैसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आवाज को बुलंद करने की आवश्यकता है और हम बनमनखी के सम्मानित छात्र, युवा और आम जनमानस ऐसे कुव्यवस्था के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार हैं जिसकी सारी जबाबदेही पुर्णियाॅ सिविल सर्जन की होगी ।

updated by gaurav gupta 

loading...