जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – शहर के कनौदी स्थित जनता इमरजेंसी हॉस्पीटल का गुरूवार को स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक यादव ने कहा कि चिकित्सक भगवान के रूप होते है। और वे पीड़ित मानवता की सेवा की प्रतिमूर्ति होते है। जिले के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पीटल के खुलने से काफी फायदा होगा। यादव ने कहा कि स्पर्धा के दौरा में अस्पताल खोलने से गरीब लोगों को काफी फायदा हुआ है। गरीब लोगों को इलाज के लिए पटना-गया जाने की आवष्यकता नहीं पड़ेगी। यादव ने हॉस्पीटल की सुख सुविधाओं को देखते हुए कहा कि उपलब्ध योग्य चिकित्सक और बेहतर सुविधा का लाभ आने वाले मरीज को अवश्य मिलेगा। हॉस्पीटल प्रबंधक महेष कुमार एवं अमरेष कुमार ने बताया कि यहां मल्टी स्पेशलिस्ट की सुविधाएं उपलब्ध है। हॉस्पीटल में आधुनिक आईसीयू, इमरर्जेसी केयर तथा प्रोटोकॉल आधारित उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मरीजों को कम खर्च में ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेष यादव, प्रधान महासचिव परमहंस राय, विधान पार्षद प्रतिनिधि सूर्यदेव यादव, अमरजीत छोटू, अरमान मल्लिक सहित कई लोग मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...