जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – वर्तमान में शिक्षक उर्दू मध्य विद्यालय शकूराबाद में कार्यरत है और शकूराबाद तनाव के मामले में अभी फरार है अभी तक जहानाबाद जिला प्रशासन ने उस पर कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है

जहानाबाद जिला अधिकारी से विशेष आग्रह है यथा शीघ्र उक्त शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए

उक्त शिक्षक उमैर पर लगभग एक दर्जन मुकदमे पूर्व से ही दर्ज हैं

यह मुकदमा शकूराबाद थाने के मीरगंज गांव निवासी वीरेंद्र यादव द्वारा 2013 में दर्ज कराया गया है। 

आप समझ सकते हैं कि यह शिक्षक उमैर 2013 में भी शकूराबाद का आतंक था और उस इलाके में उस इलाके का यादवों का सबसे मजबूत गांव मीरगंज रहा है उस गांव के यादव समाज को एक लड़के को पीट पीट कर अधमरा कर देता है और उसे शकूराबाद के बाजार से बाहर फेंक देता है यह समझ कर कि यह मौत हो चुकी है

जहानाबाद जिला प्रशासन शकूराबाद के आतंकी शिक्षक को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें और उसे शिक्षक पद से बर्खास्त करें। उक्त बातेंभाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन ने कही।

 

updated by gaurav gupta 

loading...