जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 13 अगस्त 2022 को होने वाले राष्टीय लोक अदालत की सफलता के लिए लगातार बैठेके चल रही है।

इसी कड़ी में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार प्रथम की अध्यछता में जिले की सभी बैको के प्रबंधकों के साथ बैठक कर अधिकतम बैंक ऋण मामले की अधिक से अधिक निष्पादन हेतु बिभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया, इसके अलावे, इस बैठक में बिजली के मामले, दुर्घटना संबंधित मम्मले, आदि मामलों को निष्पादन हेतु चर्चा की गई।

इस अवसर पर A.D.J. सह सचिव अजय कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाले राष्टीय लोक अदालत में ज्यादा ज्यादा से मामलों का निष्पादन हेतु बराबर बैठकों की दौर जारी है। और इसके लिये सभी से सहयोग की अपेक्षा है।

इस अवसर पर, जिले की अग्रणी बैक से प्रशांत कुमार, P.N.B. से मनोज कुमार साह, S.B.I. से शक्ति सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया से रोहित कुमार, इंडियन बैंक से नीरज कुमार, ग्रामीण बैंक से विकाश कुमार, बैंक ऑफ बडौदा से रमाशंकर प्रसाद, उपस्थित हुए।

updated by gaurav gupta 

loading...