गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए गया में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गया जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है संबंधित थानों से प्रस्ताव प्राप्त होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया श्री राजीव मिश्रा द्वारा जिले के 15 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सी सी ए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी गया को भेजा गया और जिस पर जिला दंडाधिकारी द्वारा क्षेत्र बदर का मुहर लगा दिया गया है यह सभी अपराधी निर्वाचन अवधि के दौरान अपने क्षेत्र से बाहर रहेंगे! इनके नाम निम्नलिखित हैं मेन थाना के अमिरक यादव के पुत्र अखिलेश यादव,अब्दुल रशीद मियां के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज उर्फ खटईया!चाकन्द थाना के बिगन यादव के पुत्र दीपू यादव,बाबूलाल यादव के पुत्र विजय यादव,खूबलाल यादव के पुत्र हरिद्वार यादव,जयप्रकाश यादव के पुत्र श्रीकांत यादव,तेतर यादव के पुत्र सुरेश यादव!शेरघाटी थाना के अख्तयार मियां के पुत्र मोहम्मद अंजर,चलितर मांझी जी के पुत्र बैजनाथ मांझी,उपेंद्र प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार,रामकिशुन यादव के पुत्र कमलेश यादव,स्वर्गीय उमानाथ पांडे के पुत्र सच्चिदानंद पांडे!अतरी थाना के राजकुमार यादव के पुत्र संजय यादव,राधो सिंह के पुत्र सुबोध शर्मा। परैया थाना के रामवृक्ष महतो के पुत्र शंभू महतो उर्फ डॉक्टर।updated by gaurav gupta

loading...