जैसलमेर (राजस्थान)। जोधपुर जैसलमेर के बीच चलने वाली यात्री बस तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों को लाठी थाना भेजा गया है जबकि घायलों को पोकरण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस भाजपा व बजरंग दल के सदस्यों ने बचाव कार्य को अंजाम दिया।ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए धनसुख माली की रिपोर्ट। 

loading...