मऊरानीपुर (झाँसी) – मूसलाधार बारिश से तहसील क्षेत्र के किसानों के चेहरे मुरझायें किसानों की उडद , मूँग और तिल की

फसल चढी बारिश को भेंट किसानों की माँग है कि खेतों का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराया जाये माँग पूर्ण न हुयी तो किसान फिर मौत एवं पलायन के लिये तैयार हुए, जहाँ एक ओर लगातार मूसलाधार बारिश से जिलाधिकारी के द्वारा 7 एवं 8 सितम्बर को अवकाश घोषित करने पर बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया। नगर एवं क्षेत्र के समस्त 1 से 12 तक के विधालयों में गहनता से जिलाधिकारी के आदेश का पालन किया गया और विधालयों में अवकाश रखा गया। इसी के चलते बच्चों के चेहरे खिलते हुये देखे गये। वही दूसरी ओर मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे उदासीन देखे जा रहे है। किसानों के चेहरों की चमक ही गायब हो गयी है। किसान अब फिर मरने और पलायन के लिये मजबूर होने को मोहताज हो गया है। किसानों को बारिश ने फिर आँसू रुला दिये। कि किसान फिर रोटी- रोटी के लिये मोहताज हो गया है। कारण कि जो फसल अभी तैयार हुयी थी वह सब बारिश की भेंट चढ चुकी है। जिसको देखते हुये किसानों के चेहरे उदासी को महसूस कर रहे है। वही मऊरानीपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में किसानों की काफी बदत्तर स्थिति देखी जा रही है। अब किसानों का अन्तिम निर्णय बचा है कि उच्चाधिकारियों द्वारा किसानों की खेती के प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराने की बात की चर्चा सुनायी दे रही है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भडरा, पुरवा, पठा, भदरवारा, बसरिया, ढकरवारा, देवरीघाट, घाटकोटरा, धायपुरा, नयागाँव, खिलारा, पंचमपुरा, कदौरा, बरुआमाफ, हरपुरा, परसारा, बुखारा, अटारन, भिटारन, सिद्वपुरा, भानपुरा, कुअरपुरा, खकौरा, बिरगुंवा, बडागाँव, सितौरा, खरकामाफ आदि के किसानों ने बताया कि उडद , मूँग और तिल की फसल अत्यधिक बारिश के चलते बारिश की भेंट चढ चुकी है। जिससे किसानों के चेहरों की धडकनें बारिश में धडक रही है। किसानों को बारिश एक काल के रुप में देखने को मिल रही है। कि ऐसी बारिश से तो बारिश ही नही हो तो सही है। पकी -पकायी हुयी रोजी -रोटी को मुँह से छीन लेने से तो अच्छी होती । इसी के चलते तहसील क्षेत्र के तमाम ग्रामों में किसान फिर अपना अन्तिम फैसला कर चुका है या तो सर्वेर् हो या फिर किसान मौत और पलायन के लिये तैयार हो चुका है। मूसलाधार बारिश से नगर में बनी भयानक दुःखदायी स्थिति।इनका कहना हैमूसलाधार बारिश होने से किसानों की खेती नष्ट होते देख हमारे मऊरानीपुर सम्वाद्दाता सौरभ भार्गव ने तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में पहुँचकर किसानों से बातचीत की और किसानों के चेहरे उदासीन देखे तो किसानों से खेती के नुकसान के बारे में चर्चा की और हालचाल जाना तो किसानों ने वार्ता में बताया कि अब हम लोगों का अन्तिम फैसला प्रशासन से ही है कि तहसील क्षेत्र के समस्त ग्रामों के किसानों के प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराये जाये और अगर प्रशासन ने हमारा साथ नही दिया तो हम लोग मरने एवं पलायन के लिये मजबूर हो जायेगें। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...