गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयुक्त,मगध प्रमंडल,गया सुश्री टी एन बिंधेश्वरी ने अपने कर कमलों से समाहरणालय परिसर में गुलाल से बने गया के मानचित्र पर सजाये हुए मोमबत्तियां को जलाकर १५४ वां जिला स्थापना दिवस मनाया औरइस अवसर पर

जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,डीसीएलआर सदर,निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिले के तमाम पदाधिकारीगण ने मोमबत्ती जलाने में सहयोग किया।इसके उपरांत आयुक्त,मगध प्रमंडल, गया ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ केक काटकर खुशी व्यक्त की।आयुक्त मगध प्रमंडल,गया, जिलाधिकारी,वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम, गांधी मैदान में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और सर्वप्रथम आए हुए गणमान्य अतिथियों को पुष्मुगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और इस अवसर पर प्रशंसनीय कार्य करनेवाले के बीच पुरस्कार वितरण किया गया एवम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत खुले में शौच मुक्त योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शेरघाटी, श्रीमती नीलम कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक,आमस,श्रीमती शकुंतला देवी,अध्यक्ष, सीएलएफ,श्री धर्मराज पासवान, मुखिया,ग्राम+पंचायत -चिरैली, खिजरसराय एवं मुकेश कुमार, उत्प्रेरक,बेलागंज को सम्मानित किया गया।जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेता दीपक कुमार, खुशबू कुमारी,रामेश्वर प्रसाद +२ उच्च विद्यालय,बेलागंज,अनुपम कुमारी एवं दिवेश कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय,पुनाकला,असद जमील, हादी हाशमी +२ विद्यालय, गया, सौरभ कुमार,+२ उच्च विद्यालय, गया को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी एवं युवा प्रयास द्वारा चिह्नित दो लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद करने हेतु प्रमाण पत्र दिलवाकर सम्मानित किया गया आज और इनमें धर्मेन्द्र कुमार, पिता: श्री ब्रज मोहन प्रसाद, चेरकी बाज़ार,गया ने १८ जुलाई २०१७ के दिन के दोपहर १ बजे *धर्मेंद्र* अपने व्यक्तिगत काम से *टिकारी* जा रहा थे कि अचानक केंद्रीय विश्व विद्यालय के समीप मुख्य सड़क पर देखा कि एक १६ साल का लड़का खून से लथपथ छटपटा रहा है करीब ५० की संख्या में लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने उस लड़के को हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश नही की!धर्मेंद्र और उनके साथी ने तुरंत उसे अपने स्कार्पियो में लाद कर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक को फ़ोन किया जिन्होंने घटनास्थल पर पुलिस भेजने का आश्वासन दिया और इस बीच पुलिस का इंतजार करते हुए जब ४५ मिनट का वक्त बीत गया तो धर्मेंद्र ने घायल को पंचानपुर के एक नर्सिंग होम में इलाज कराया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
दूसरा व्यक्ति मोहम्मद फैयाज हुसैन खान,पिता मोहम्मद फसाहाद हुसैन खान ने २० मई २०१८ के दिन चेरकी बाजार के पास देखा कि ६ वर्षीय बालक “अलकमा” सड़क पार करने के दौरान घायल हो गया है श्री फैयाज हुसैन खान,जो उस समय मौके पर मौजूद थे ने घायल बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।दिनांक २७ अगस्त २०१८के दिन शंकर मिश्रा नामक व्यक्ति गया डोभी रोड,ग्राम बारा, पावर ग्रिड के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था श्री फैयाज हुसैन खान उस वक़्त मौका ए वारदात के नजदीक थे जानकारी मिलने पर वे फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल शंकर मिश्रा को मगध मेडिकल कॉलेज ले गएँ।
जिला प्रशासन द्वारा सभी को समानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी और इस कार्यक्रम में गुरुआ के माननीय विधायक श्री राजीव नंदन दांगी,मेयर श्री गणेश पासवान,उप मेयर श्री मोहन श्रीवास्तव,समाजसेवी मोती करीमी,डॉ फारासत हुसैन,शिव वचन सिंह उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...