बेतिया(संवाददाता – गोलू शुक्ला) – लोकसभा आम चुनाव 2019 के नमनेशन दाखिल करने के अन्तिम सातवें दिन आज मंगलवार को शुभ दिन मानते हुए शिवसेना के प्रत्याशी के कर्ता धर्ता न्यायालय से नमनेशन दाखिल करने के लिए अनुमति प्राप्त कर लिये थे। मनीष कश्यप ने जेल से तकरीबन 01:30 बजे दोपहर को समाहरणालय पहुंचा। तब पत्रकारों से वार्ता के दौरान लेट से आने का वजह बताया कि न्यायालय से अनुमति हमे प्राप्त था। लेकिन औडर पेपर में रोहित मिश्रा व उनके पिता पता दर्ज था जब कि हमारे पेपर को तैयार कर रहे लोग हमारा रिलीज औडर कराये थे। फिर हमारे लोगो ने कडा रूख अख्तियार किया तब जा कर पेपर में सुधार कर हमे वहा से लाया गया। हमे व छात्र संघ के अध्यक्ष एम जे के कॉलेज बेतिया के रोहित मिश्रा को गलत केसों में साजिश के तहत विरोधीयों के इशारे पर सत्ता में बैठे सरकार के कठपुतली इशारों पर काम कर रही है। अन्तिम दिन कम समय होने के कारण उहा पोहा कि स्थिति बनी रही। कुछ समय तो ऎसा लगा कि अब शायद मनिष कश्यप दाखिल नही कर पायेंगे यहा आने के बाद उन्हें एक बार न्यायालय परिसर में भी जाना पडा कुछ काम अधूरा होने के कारण लेकिन समय भीतर ही नमनेशन पत्र निर्वाचन अधिकारी बेतिया डी एम को दिया। वही समर्थको का जमावड़ा समाहरणालय गेट के बाहर देखते बना अधिकतर सौ मे नब्बे प्रतिशत युवक थे जो पहली बार वोट देने वाले है। वहा का नजारा देखते बन रहा था। अपने नेता के हाथ में हथकड़ी देख समर्थको में गुस्सा व नाराजगी हो रही थी। जैसे आग बबुला अन्दर ही अन्दर हो रहे हो। जाते जाते समथर्क कार्य कर्ताओं को संदेश दिया कि हम आप कि लडाई लड रहे हैं छात्र, नौजवान, किसानों गरिबो,मजदूर, शोषित, पिछडे, अति पिछड़े सभी वर्गों के लोगों आप सभी हमारा साथ दे हम आपके सभी मुद्दों को पुरा करेंगे आप की लड़ाई फर्स से अस तक ले जायेंगे। यह बाते कहते हुए। समर्थकों को देख रो पड़े।updated by gaurav gupta

loading...