बिहार :- (समस्तीपुर) हसनपुर प्रखण्ड के परोड़िया पंचायत के वर्तमान सरपंच सीता देवी ने पूर्व मुखिया पर और पंचायत सचिव पर साधा निशाना ! सीता देवी का कहना है की वर्ष 2011 से लेकर वर्ष 2016 तक मुखिया माहेश्वर यादव के कार्यकाल में मनरेगा से लेकर योजना परियोजना की जानकारी लिखित आवेदन दे कर मांगी उस पर कोई सुनवाई नही हुई !सरपंच सीता देवी दिनांक 26/9/2017 को आरटीआई के माध्यम से प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को एक एक आवेदन दिया ! मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान पंचायत सचिव गणेश चौधरी ने प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिए जिसमे साफ शब्दों में लिखा है की परोड़िया पंचायत के सरपंच सीता देवी द्वारा मांगी गई सूचना का जवाब देना संभव नही है ! जब पत्रकारों को जानकारी मिली तो इस मामले की छानबिन में जुट गए और वर्तमान पंचायत सचिव से फोन पर बात की तो गणेश चौधरी का कहना हुआ की मै विगत एक महीनों से परोड़िया पंचायत का कार्य देख रहा हूँ अभी मुझे वंहा का प्रभार नही मिला है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमान एक माह से परोड़िया पंचायत में अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं , दूसरी ओर श्रीमान खुद अपने को प्रभार नही मिलने का भी दावा करते हैं ! आपको बता दें की जिले में कई ऐसे प्रखण्ड है जहाँ इस तरह के मामले सामने आरहे है ! इन सब चीज़ो को देखते हुए प्रशाशन को इसपे कोई न कोई कदम उठाना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को सही जानकारी मिल सके और सुचना का अधिकार का उलंघन न हो ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए संतोष राज की रिपोर्ट 

loading...