गया – प्रधान डाकघर में आज भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा इंणडीयण पोस्ट बैंक पेमेण्ट् का उद्घाटन गया और उसी क्रम में गया के प्रधान डाकघर में गया सांसद हरी मांझी और बिहार सरकार के मंत्री ने दिप प्रवज्लीत करके इस

बैंक का उद्घाटन किया और सांसद ने कहा कि हमारी सरकार देश के बैंकों को गरीब के दरवाजे पर लेकर आ गई है वरना चार-पाँच साल पहले तक तो ऐसी स्थिति बना दी गई थी कि बैंकों का अधिकांश पैसा सिर्फ उन्हीं अमीर लोगों के लिए रिजर्व रख दिया गया था, जो एक परिवार विशेष के करीबी थे,इस अवसर पर वरीय डाकपाल रंजन कुमार सिंह, कमलेश सिंह,जिला युवा मोर्चा महामंत्री आयुस सिंह,अजय कुमार तन्नी,दिप लाल भारती, संतोष कुमार महामंत्री युवा मोर्चा।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...