गया (बिहार) – गया के गांव तक गरिबों को आसानी से खाता खुलवा जाए इसके तहत बौद्ध गया के अमवा उप डाकघर में आज भारत सरकार के इंडियन पोस्ट बैंक पेमेंट का उद्घाटन गया जिला अध्यक्ष धनराज

शर्मा ने किया और कहा की हमारी सरकार ने गांव मे भी आसानी से लोगो पैसा जमा हो जाए उन्हें शहर का रुख नहीं करना पढे और जिस तरह डाकघर लोंगो को चिट्ठी पहुंचा रही है उसी क्रम में हमारी सरकार ने गांव मे डाकघर में भी तुरंत खाता खोलने की शुरुआत की गई जो भारत के लिए एक किर्तीमान लेकर आऐगी और लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ेगे।इस अवसर गया जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष अनुज शर्मा जी और वरिष्ठ अधिकारी और गांव की जनता उपिस्थत थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...