मधेपुरा – श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने सामाजिक कार्यकर्ता सह मोटिवेटर श्रीकांत राय की अगुवाई में युवा दिवस पर टीम के साथ रक्त दान किया। इस अवसर पर 13 युनिट रक्त दान किया गया। संस्थापक ने कहा कि मिशन मानवता ,पर्यावरण, संस्कृति विकास के लिए समर्पित है। रक्तदान को महादान की संज्ञा दी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत से जूझता है। इसीलिए मानवहित के लिए रक्तदान में बढ़चढ़ का हिस्सा लेना चाहिए मिशन समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों मे भी अपनी सहभागिता देते आ रहा है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुमार,अस्पताल अधीक्षक डा. अभय प्रसाद ने कहा कि मिशन ने रक्तदान शिविर लगाकर पिड़ित मानवता की सेवा कर लोगों को अपनी जिम्मेदारी की एहसास करवाने का जो जिम्मा उठाया है सही मायने मे एक सामुहिक यज्ञ की शुरुआत कही जा सकती है।
इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्रा,रक्त अधिकोष के राज कुमार पुरी, मो समी उल्लाह, मिशन के रोशन राज, रणबीर कुमार, सत्यम कुमार, बमबम कुमार, विभाष कुमार, पिन्टु यादव, आशिष राॅ, राज सिंह, अविनाश , शशिभूषण शिक्षक, अनुज कुमार, शोनू सिंह विनोद कुमार मौजूद थे।रिपोर्ट – चंचल कुमार updated by gaurav gupta

loading...