उतर प्रदेश-

आज शहाजापुर उतर प्रदेश मे किसानों की रैली को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने कहा सबसे पहले गन्ना किसानों को बकाया रुपया दिया गया है चिन्नी उत्पादो को बढ़ावा दिया गया और सभी बंद पढे करखाआनो को चालु कर दिया गया है और किसानों सबसे पहले ऋण माफी मांग को पुरा किया गया और देश और प्रदेश के किसानों के लिए बहुत से ठोस कदम उठाए गए हैं इस अवसर पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुज्य आदित्यनाथ, उतर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भारत सरकार के मंत्री मेनका गांधी, और वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। रिपोर्ट-धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...