बनमनखी(पूर्णिया) – नगर पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया,

नगर पंचायत अध्यक्ष बिजय साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, यह कार्यक्रम। बनमनखी अनुमंडल परिसर से प्रारंभ हुआ मुख्य बाज़ार नेहरू चौक होते हुए रेलवे स्टेशन के पास समापन हुआ, साथ ही सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में नगर पंचायत के द्वारा सम्मान कार्यक्रम व शपथ समारोह आयोजित किया गया। गांधी जयंती 150वें जन्मदिवस,एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्‍मदिवस मनाया गया,

मंच का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर किया गया। एसडीएम राकेश कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष बिजय साह,उपाध्यक्ष कंचन चौधरी , बीडीओ कुणाल किशोर,बीओ राम भगत यादव,नगर पंचायत कार्यपालक प्रताप नारायण सिंह,रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर के सिंह,वॉर्ड प्राषद राजेश साहनी, राम गुप्ता, अजय सिंह, शिव शंकर कुमार, तथा

नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को बुके देकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया, अन्य पदाधिकारी सहित पत्रकार बंधू को भी सम्मानित किया गया, अनुभवीआँखें न्यूज के बिहार डेस्क इंचार्ज गौरव गुप्ता को

शाल ओढा कर एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।

छात्र, छात्राएं द्वारा स्वच्छता पर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी बाटां गया |

अनुमंडल पदाधिकारी सहित गणमान्य लोगों ने संकल्प लिया 1- स्वच्छता के प्रति सजग रहेगे ना हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे बिहार को खुले में शौच मुक्त बनाएगे, 2- शराब या अन्य निशिले पदार्थों का सेवन नहीं करेगे दूसरो को ऐसा करने से रोकेगे, 3- 18 साल से कम उम्र में लड़की की शादी और लड़के की 21 साल से कम नहीं, ना देहज देंगे ना लेंगे, सभी संकल्प ले बिहार को स्वच्छ और खुशहाल बनाए |अनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो।

loading...