पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा पूर्णिया पूर्व के प्रांगन में माननीय विधायक विजय खेमका के द्वारा फलदार वृक्ष का वृक्षा रोपण किया गया एवं अभिभावक बैठक भी किया गया ।सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सबो का कर्तव्य है।इस मौके पर प्रधानाध्यापक परमानन्द रजक , माननीय मुखिया राजेंद्र उराँव ,प्रनमोहन झा, अंगद यादव,गोपाल चौधरी,अखिलेश कुमार,विजय राज,मो परवेज,अजय साह,सत्येंद्र धीरज ,संजय पासवान,अम्बिका महतो ,प्रकाश साह, जेठा मुर्मू मौजूद थे। REPORT BY ROSHAN KUMAR

loading...