गया – जिला के वजिरंगज विधानसभा में प्रवेश करते ही स्व अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे का नारा गुंजमान उठा इस कलश यात्रा प्रवेश करते ही लोगो ने पूष्प मालाओ से अभिनंदन स्वागत किया और सभी कार्रयकरताओ के साथ आम जनमानस में आख नम दिखाई पढी और गया नगर निगम श्रेत के मानपुर मे भी लोगो ने पुष्प अर्पित की और अपने घरो से अर्पित की,

इस अवसर भारत सरकार केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,गया के ग्राजिएन विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबु जी,गया सांसद हरी मांझी, हिसुआ विधायक अनिल सिंह,वजिरंगज विधानसभा के पूर्व विधायक ,गया जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,नवादा जिला के प्रभारी अनिल स्वामी, कमलेश सिंह,क्षितीज मोहन सिंह ,जिला महामंत्री राजेश जी आदी लोग शामिल थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...