बनमनखी(पूर्णियां) – विधापति समारोह हर वर्ष की भाति इस वर्ष 3 फरवरी को अनुमंडल मुख्यालयस्थित स्व0 भोला पासवान शास्त्री कलामंच सुमरित उच्च विद्यालय के कीडा मैदान में दोपहर के 2 बजे कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। विद्यापति चेतना परिषद की और से सातवां विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी चेतना परिषद के अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह ने बताया कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा मौजूद रहेंगे, प्रशासनिक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। समारोह को लेकर तैयारी जोर – शोर पर है। जगह जगह बैनर व पोस्टर लगाए जा रहे हैं, इस समारोह में फिर से मैथिली लोकगीत सुनाई देगी इस कार्यक्रम में hचार चांद लगाने आ रही है मिथिलांचल की रंजना झा। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...