छातापुर(सुपौल) – गांधी जी  की 150 वीं जयंती को लेकर स्थानीय बिधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर छातापुर बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप से पदयात्रा बुधवार को निकाली गयी। यह पद यात्रा छातापुर बाजार से कटही के कामत किशुनगंज तक गयी। जिसमे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और आमजन शामिल हुए। जबकि उत्साह भाव के साथ स्कूली छात्राएं भी तिरंगा हाथ मे थामे इस पदयात्रा में शामिल हुई। सभी कार्यकर्ता एक स्वर में भारत माता की जय कारें के साथ पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत आदि नारें भी लगाये गये। विधायक श्री बबलू ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद मोदी के द्वारा गांधी जी के संदेश स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत को जन जन तक पहुंचाने को लेकर उनके 150 वी जयंती पर यह पदयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के संदेश को घर घर तक पहुँचाने के सपना को इस पदयात्रा के द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपनो के भारत के नवनिर्माण के लिए पार्टी कृतसंकल्पित है। इसके तहत ही पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे भारत मे गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा। जिसके तहत पूरे देश और राज्य में स्वच्छता के प्रति सभीबको जबाददेह बने रहने को लेकर संकल्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी के द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की भी जानकारी लोगों को इसके तहत दी गयी जा। उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा में कार्यकर्ता के साथ साथ आमजनों का भी व्यापक रूप से इसमें सहयोग मिला है। यहां बतादे की विधायक के नेतृत्व में निकली पदयात्रा में जगह जगह युवा और बुजुर्ग उत्साह भाव के साथ शामिल हुये। इतना ही नही सभी एक स्वर में इस पदयात्रा के लिये विधायक और पार्टी नेतृत्व को साधु वाद दिया है। लोगों ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक बनने की जरूरत है। मौके पर विधायक नीरज कु बबलू समेत भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, विजय
शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, शालिग्राम पांडे, राघवेंद्र झा राघव, शालिग्राम पांडे, मंडल अध्यक्ष शुशील प्रसाद कर्ण, शंकर सहनी, संजीव कुमार भगत शिवकुमार भगत, मिडिया प्रभारी रामटहल भगत, केशव कुमार गुड्डू,व्यापर मंडल अध्य्क्ष गौरीशंकर भगत,चंद्र देव चंदू, सूरज चंद्र प्रकाश, रमेश कुमार मुखिया,गुलाम कुमार,राकेश भगत समेत सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे।
पद यात्रा में शामिल कार्यकताओं में गजब का उत्साह देखा गया। रिपोर्ट – सोनू कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...