जानकीनगर(पूर्णियां) – मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड 13 मे गली-नाली पक्कीकरण योजना की शुरूआत सोमवार को की गई। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पंचायत के वार्ड न. 13 के राधेमरर टोल में प्रधानमंत्री सड़क से शिवन यादव और जनार्दन यादव के घर होते हुए मनिक लाल यादव के घर तक जाने वाली 237 फीट लंबा गली की पक्की करण 2 लाख 40 हजार 3 सौ की लागत से किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास पंचायत के मुखिया सूर्यनारायण महतो एवं उप मुखिया विद्यानंद जायसवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया सूर्यनारायण महतो ने एक वार्ड सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक सात निश्चय योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन से पंचायत के प्रत्येक वार्ड मे शुद्ध पेयजल, बिजली एवं सड़कें बनाई जा सकेगी।
वहीं वार्ड सचिव लालमोहन कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना की शुरूआत कर रामपुर तिलक पंचायत मे मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने मे मदद की है। मालूम हो कि सात निश्चय योजना के तहत रामपुर तिलक पंचायत में 15 वार्डों में गली नाली पक्की करण एवं नल जल का कार्य होना थाl जिसमें लगभग सभी वार्ड में काम स्टार्ट हो चुका हैl सिर्फ वार्ड 13 में अभी तक काम स्टार्ट नहीं हुआ था क्योंकि वार्ड सदस्य की मृत्यु हो चुकी थीl परंतु अब यहां भी काम आज से स्टार्ट होने जा रहा हैl अभी फिलहाल आज एक गली का शिलान्यास किया जा रहा हैl इसके बाद इस वार्ड के सभी गली को पक्की करण करने का मेरा हर संभव प्रयास रहेगाl इस वार्ड में भी गली नाली एवं नल जल का कार्य जोर शोर से होगा l शिलान्यास के मौके पर मुखिया सूर्य नारायण महतो, उप मुखिया विद्यानंद जयसवाल, वार्ड सचिव लालमोहन कुमार, वार्ड अध्यक्ष चंदन कुमार, अजय कुमार, रामलाल राय, शोभितलाल यादव,जनार्दन यादव परमेश्वरी यादव, अरुण यादव, अशोक यादव, गजेंद्र यादव, विकास कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वांलिटयर सदस्य -लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...