गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का संविधान संशोधन विधेयक अब राज्यसभा से भी पास हो चुका है इसके लिए कुल 172 सदस्यों ने वोट डाला, जिनमें से 165 ने बिल के पक्ष में और 7 सदस्यों ने बिल के विरोध में वोट किया।अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। इस बिल पास होने पर, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार यादव ने भारत के प्रधानमंत्री को बधाई दी है और गया की तमाम जनता ने विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह जी को बधाई दी है। जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा,राजेश सिंह, प्रशांत कुमार, योगेश कुमार,हरे राम सिंह, कमलेश सिंह,अगोपाल यादव, राजेश चौधरीआदी लोग ने बधाई दी है यशस्वी प्रधानमंत्री जी को। updated by gaurav gupta

loading...