कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) –प्रखण्ड परिसर में स्थानीय सह झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी जी का दिन रविवार दिनांक- 30/9/18 को आगमन होगा ।

जी हां,स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की खबर के संबंध में विधायक प्रतिनिधि-अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मंत्री जी रविवार को तकरीबन 11 बजे आगमन होगा।

बताते चलें की माननीय मंत्री जी के द्वारा एक आययोजित कार्यक्रम में कांडी प्रखंड के प्रांगण में गरीब परिवार को उज्वला योजना के तहत करीब 500 जरूरत मंदों के बीच गैस – चुल्हा का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।updated by gaurav

loading...