मधेपुरा – किसान सभा खेतिहर मजदूर यूनियन एवं सी0 पी0 आई0 एम रसोईया संघ का एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया ।प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन मधेपुरा से मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय मधेपुरा पहुंचे । प्रदर्शनकारियो मोदी नीतीश गद्दी छोड़ो, महंगाई भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, मुजफ्फरपुर बालगृह के बलात्कारी को फांसी दो ,आदि नारे लगाते हुए समाहरणालय पहुंचें। जहां पर मुख्य मार्ग को दोनों तरफ से पूर्णता जाम कर दिया गया एवं नारेबाजी की। जिला किसान सभा के कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि मोदी के राज्यों में किसान आत्महत्या कर रहे हैं । किसानों के फसल का उचित मुआवजा नहीं मिलता है । जिला किसान सभा के अध्यक्ष सुरेश मिस्त्री ने कहा कि अगर किसानों को मांग पूरी नहीं हुई तो 5 दिसंबर को दिल्ली में लाखों किसान संसद भवन का घेराव करेंगे । रसोईया संघ के नेता विजय यादव ने कहा कि रसोईया को दैनिक मजदूरी से भी कम मजदूरी मिलता है । और इस सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है । सीपीएम के जिला सचिव मनोरंजन सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी एवं नीतीश सरकार के राज में महंगाई भ्रष्टाचार एवं बलात्कार चरम सीमा पर है पार्टी 2019 में चुनाव संप्रदायवादी सरकार मोदी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ।रसोईया संघ के संयोजक गणेश मानव ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । मौके पर आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे गजेंद्र यादव ,राजेंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव ,उमेश यादव, राजकिशोर सरदार, पन्ना लाल यादव ,सेमी यादव ,कमलेश्वरी सामन,श्री यादव ,बम बम पंडित, मिथलेश शर्मा ,भूपेंद्र यादव, राजेंद्र राम ,तमन्ना जी , हरदेव, बैजनाथ यादव ,रुदल सिंह,उपेंद्र मेहता ,कैलाश सिंह, रघुनाथ ठाकुर ,उपेंद्र मेहता ,कैलाश सिंह, छात्र नेता रुपेश मार्क्स, नूतन भारती जनवादी महिला ,दिनेश पासवान ,चंदन यादव ,दिनेश शर्मा ,आदित्य नारायण वर्मा , समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद थे। संजीव कुमार की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...