झारखंड – कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-रतन गढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण मुखिया-शहिना बीबी व पंचायत समिति सदस्य-नूतन देवी ,उपमुखिया-अजीज अंसारी व बीडीसी प्रतिनिधि-जयमंगल राम ने किया।

जिसमें सुबह 8 बजे के स्थान पर 10 बजे तक सेविका न सहायिका व एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। 10 बजे के बाद सेविका व सहायिका 10 बच्चे के साथ उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि सहायिका बिना छुट्टी के 15-20 दिन तक अनुपस्थित रहती हैं।सेविका-शोभा देवी व सहायिका-कांति देवी हैं। उपमुखिया-अजीज अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस निरीक्षण के पूर्व हिदायत की गई थी।किन्तु असर नहीं दिख रहा था।साथ ही कहा कि एक भी बच्चे इस आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं थे ना ही पहले कभी देखा गया है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि इस केंद्र का कोई मतलब व महत्व नहीं है।इससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं है।उपस्थित ग्रामीणों ने उपमुखिया-अजीज अंसारी से सहायिका-कांति देवी को ससमय नहीं पहुंचने व मनमानी करने के कारण अनुरोध करते हुए दूसरे सहायिका को नियुक्त करने की बात कही।ग्रामीणों ने कहा कि कई बार लिखित रूप में आवेदन भी दिया गया,किन्तु अब तक दूसरा चुनाव नहीं हो सका। मौके पर-वार्ड सदस्य-मंजू देवी,संत सिंह,ब्रजेश सिंह,मिथलेश यादव,संजय मेहता,सत्यनारायण पासवान,अमरीका रजवार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...