पूर्णिया [बिहार ]जिले के एसपी विशाल शर्मा ने आज नव्या अपहरण कांड से खुलासा करते हुए बताया की एक दोस्त ने ही दोस्त की बेटी का अपहरण करवाया .आपको बता दे की इस कलयुग में अपने ही अपनों का क़त्ल कर देते है .एक कहावत है यार ने ही लूट लिया घर यार का कुछ ऐसा ही मामला पूर्णिया के नव्या अपहरण कांड में भी देखने को मिला . इस घटना के सूत्रधार पंकज सिंह की गिरफ़्तारी से ये साबित हो गया की घर का भेदी लंका ढाये .पंकज ने ही रोड जाम करवाया ,पुलिस को भी फ़ोन कर सुचना दी .जब गुरुवार को आफ़ताब ने कोर्ट में सरेंडर किया तो पुलिस पूछताछ में उन्होंने खुलासाकिया की साजिशकर्ता पंकज सिंह है . पुलिस ने पंकज के पास से देसी कट्टा ,मास्क व ग्लव्स भी बरामद कर लिया है .एसपी विशाल ने बताया की पंकज इस अपहरण के लिए पूरा होमवर्क किया किशनगंज में लाख रुपया में किराये पे कोठी ली और अपहरणकर्ता को ठहराया .और फिर मोती रकम वसूलने की प्लानिंग की .आफ़ताब के भाई को भी किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया तो देसी पिस्तौल बरामद हुई .पंकज ने पत्रकारों के सामने कहा की एसपी साहब जो बता रहे है वो सही है .आपको बता दे की ७ मई को सुरेंद्र विनाकिया की बेटी नव्या का अपहरण हो गया था और तेजतर्रार एसपी विशाल शर्मा ने महज कुछ घंटो में बरामद भी कर लिया था .अनुभवी आँखें न्यूज़ को एसपी विशाल ने कहा की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों दे भी आज बच कर रहने की जरूरत आ गई है .अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौतम के साथ गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...