पूर्णया- बनमनखी विधायक सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी विधानसभा अंन्तर्गत सरसी थाना क्षेत्र में चार सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने बोहरा पंचायत के पक्का रोड से पासवान टोला तक 900 मीटर एवं के.नगर चंपारण रोड से बनमनखी सीमा तक 1.895 किलोमीटर वहीं मझुआ पंचायत के एनएच 107 से आदिवासी टोला तक 1.165 किलोमीटर एवं जियनगंज पंचायत के एनएच 107 से संथाल टोला तक 2.87 किलोमीटर मीटर का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ऋषि ने कहा कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र का कोना-कोना तक विकास की रोशनी पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ठीक उसी प्रकार क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, घर-घर बिजली की भी समस्या आने वाले समय में दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ वो बनमनखी के लोगों के आशीर्वाद के बदोलत हूँ. उन्होंने कहा बनमनखी की जनता ने मुझे पूरे बिहार का कला संस्कृति एवं युवा मंत्री के क्षेत्र में विकास करने का मौका दिया है. इसलिए बनमनखी मेरी पहली प्राथमिकता बनती है. आने वाले समय में बनमनखी को कई सौगात दिया जाएगा. शिलान्यास के अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, लालबिहारी यादव, अमितेश सिंह, मंगल सिंह, नवनीत सिंह, अखिलेश सिंह, संजय मंडल, इसुफ खान, भाई कृपानाथ तिवारी, रमेश कुमार साह, मनोज कुमार, उमेश ऋषि, चन्द्रशेखर गिरी, अमित गिरी, बंटी गिरी, ओमप्रकाश गुप्ता, कैलाश गोश्वामी, बासुदेव ऋषि, सोनेलाल ऋषि, विजय यादव, विक्रम सिंह, सुमन यादव, अमित यादव, मुखिया राजीव रंज उर्फ पिंकू साह, राजकिशोर सिंह, अमर सिंह, विरेंद्र नारायण सिंह, बब्बू सिंह, अभिषेक आनंद, कनिय अभियंता कालेश्वर यादव आदि मौजूद थे| रिपोर्ट-प्रफुल्ल सिंह

loading...