मुरलीगंज – मुरलीगंज से होकर गुजरने वाली एस एच 91 पर एग्रीकल्चर फॉर्म के नजदीक पिकअप वैन व बाइक में टक्कर हो गई ,जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों को स्थानीय लोगों ने पीएससी मुरलीगंज में भर्ती कराया ।घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। पीएससी के कर्मचारी सुनील कुमार ने बताया कि चालक के घुटने टूट गए, दूसरे के सर के अगले हिस्से में पूरी तरीके से फ्रैक्चर हो चुका है ।इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया ।वहां भी स्थिति को गंभीरता से देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया ।ठोकर मार कर भाग रहे पिकअप वैन को पुलिस ने गोशाला तक पीछा किया तो चालक मुरलीगंज के गौशाला चौक पर गाड़ी टाटा बी आर 11 8701 खड़ा कर फरार हो गए ।लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे अवैध रूप से झोपड़ियों निर्माण किया गया। इसके कारण मोड़ पर दिखाई नहीं देता और बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है। ऐसे अवैध झोपड़ियों के निर्माण पर प्रशासन रोक नहीं लगा रहा है ।जिसके कारण आये दिन कई घटनाओं को आमंत्रण मिल रहा है ।दुर्घटना में घायल रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी वार्ड नंबर 4 के निवासी 40 वर्षीय मनोज मंडल और रूपेश कुमार मुरलीगंज से घर जा रहे थे वही बिहारीगंज की ओर से पिकअप वैन मुरलीगंज जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने जप्त कर लिया है।

रिपोर्ट – चंचल कुमार updated gaurav gupta

loading...