फारबिसगंज(संवाददाता अब्दुल वहाब ) – शैक्षणिक जगत से जुड़े लोग मोमबत्ती जलाकर अपनी पीड़ा को समाज व सरकार के समक्ष रखेंगे शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को संध्या छह बजे शैक्षणिक कार्य से जुड़े लोग स्कूल-कोचिंग की बदहाली व शिक्षकों की दयनीय स्थिति से सरकार और अभिभावकों को अवगत कराने के लिए मोमबत्ती जलाकर संदेश देंगे कि शिक्षक किस प्रकार मोमबत्ती की तरह जलकर बच्चों को प्रकाशित करता है और राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगा रहता है उक्त बातें प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक समन्वयक राशिद जुनैद ने कहीं। इस संदर्भ में बताया कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शयामल अहमद के आह्वान पर पूरे भारत के शैक्षणिक जगत से जुड़े लोग मोमबत्ती जलाकर अपनी पीड़ा को समाज व सरकार के समक्ष रखेंगे जिसे प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक समन्वयक राशिद जुनैद ने समर्थन देते हुए सभी कोचिंग संस्थानों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की हैं! इस संदर्भ में प्रखंड संरक्षक सदस्य नीरज कुमार ने बताया कि पिछले छह माह से शिक्षा जगत के लोग पूरी तरीके से बदहाल स्थिति में है लोगों को आजीविका चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है वही इस महामारी का सबसे प्रतिकूल प्रभाव छात्र छात्राओं के कैरियर पर पड़ा है लेकिन सरकार पूरी तरीके से सोई हुई है वही अभिभावक भी चुप रह कर सरकार की निरंकुश नीति का समर्थन कर रहे हैं इसलिए अभिभावकों और सरकार को जगाने के लिए संपूर्ण देश के शिक्षाविद वह शैक्षणिक कार्य से जुड़े लोग मोमबत्ती जलाकर अभिभावकों व सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।वही प्रखंड समन्यवयक ने बताया कि आज संध्या छः बजे स्टेशन चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से स्कूल-कोचिंग संचालक व शिक्षक मोमबत्ती जलाकर अभिभावको का शिक्षाविदों की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराएंगे। updated by gaurav gupta 

loading...