गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया के एपी कोलनी मे महाबोध फाउंडेशन की चौथी चयन प्रक्रिया अनन्तया छात्रव्रती योजना के अंतर्गत आज गया स्थित कार्यालय में फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुपम कुमार एवं कोशाध्यक्ष डॉ.अभिलाष कुमार की उपस्थिति में संपन्न की गयी है इसमें ६२ छात्राओं ने आवेदन किया जिनकी जाँच परीक्षा हुई फिर उसमे से ३५ छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया है जिसमें से २५ छात्राओं का चयन किया गया है अनन्तया छात्रव्रती योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को छात्रव्रती दी जाती है जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है और उन्हें कक्षा ९वी से १२वी तक की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है ये छात्राए अपने परिवार में पहली सदस्य है जो हाई स्कूल में पढ़ेंगी।इस बार चयन प्रकिर्या २०१९-२३ के सत्र के लिए की गयी और इसमें भाग लेने वाली छात्राए मऊ ,टेकरी,गुरारू एवं बोधगया से आयी हुई थीं और अब ये चयन की गयी २५ छात्राएं अब तक की ८६ छात्राओं के साथ जुड़ जायेंगी और महाबोध फाउंडेशन की आर्थिक सहायता कर्रिएर परामर्श एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ उठा सकेंगी और इन सब के चयन प्रक्रिया में श्रीमती सरिता वर्मा (इनर व्हील क्लब ऑफ़ बोध गया की अध्यक्ष),श्रीमती प्रतिमा सिंह (इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष), डॉ. बी.के. वर्मा (वर्मा हैल्थकारे एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, बोध गया), डॉ. पी.के. वर्मा (प्रसन्न क्लिनिक, गया), मीरा प्रसाद (एम्.एस., मधुबनी), डॉ. अर्जुन यादव (प्रोफेसर, महेश सिंह यादव कॉलेज) एवं महाबोध फाउंडेशन के डायरेक्टर्स उपस्थित थे महाबोध फाउंडेशन उन सभी दानियों,स्वयंसेवकों,और सलाहकारों का इस संस्था को बढ़ाने एवं प्रेरित करने के लिए आभारी हैं महाबोध फाउंडेशन विशेष रूप से सुबोध कुमार वर्मा को इस कार्यक्रम का प्रयोजन करने के लिए धन्यवाद करती है और सभी चयनित छात्राओं को उपहार में मेस्सेर्स टेकिनफी ने महोबोध टी-शर्ट्स प्रदान की और श्रीमती पुष्पा कुमार ने पुस्तकें दीं। updated by gaurav gupta

loading...