मऊरानीपुर (झाँसी)- किसानों ने विधुत विभाग पर साँधा जोरदार निशाना फसल का नुकसान, कृषि केन्द्र न होने, फसलों का बीमा क्लेम न मिलने, योजनाओं का लाभ न मिलने से किसानों में रहा आक्रोश जिलाधिकारी का कराया ध्यान आकृष्ट भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी झाँसी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को सौपा।

जिसमें विधुत विभाग की भीषण कटौती एवं जिले की सभी कृषि मण्डियों में उर्द, मूँग खरीद केन्द्र खोले जाने और प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ शौचालय पात्र लोगों को दिये जाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि झाँसी जिले में भीषण बारिश होने से किसानों की उर्द, मूँग और तिली की फसल चौपट हो गयी है। फसलों का ईमानदारी से सर्वे कराकर किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति की जाये एवं साथ में बीमा कम्पनियों को आदेशित किया जाये। फसलों का बीमा क्लेम तुरन्त दिया जाये। जिससे किसान अपनी अगली फसल की तैयारी एवं बुआई कर सके। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि झाँसी जिले की सभी कृषि मण्डियों में उर्द, मूँग खरीद केन्द्र खोला जाये। जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके। अभी किसान अपनी उर्द की फसल 2300 से 2800 तक में बेचने को मजबूर है। जबकि समर्थन मूल्य 5600 रुपये कुन्तल है। क्योंकि किसानों पर इस वर्ष दोहरी मार पडी है। मूसलाधार बारिश की वजह से फसलों का खासा नुकसान हुआ है। जो थोडा बहुत उत्पादन हुआ है। , उसके भी सही दाम नही मिल पा रहे है। सरकार की अनदेखी के चलते किसानों पर दोहरी मार पड रही है। यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामाधार निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय में भेदभाव का आरोप लगाते हुये उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है, कि योजना का लाभ सिर्फ गरीब एवं पात्र किसानों ,मजदूरों को दिया जाये। अपात्रों को न दिया जाये नहीं तो किसान उग्र आन्दोलन को मजबूर होगें। नगर अध्यक्ष प्यारेलाल बेधडक ने कहा कि नगर एवं गाँवों में हो रही विधुत कटौती तत्काल बन्द की जाये। साथ में विधुत विभाग द्वारा बिल वसूली के नाम पर किसी का उत्पीडन न किया जाये। माँग पूरी नही हुई तो किसान आन्दोलन को बाहय होगा। इस मौके पर राहुल सिंह तोमर, नीतेन्द्र कुमार, प्यारेलाल बेधडक, सत्येन्द्र भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह बडागाँव, आनन्द सिंह, लक्ष्मी प्रसाद , रामचन्द्र बुढिया, राकेश कुमार, हरीराम कुशवाहा कटेरा, भरत पाल रेवन, बूचे बुढिया, हरिओम बुढिया, मातादीन कुशवाहा बम्हौरी, दृगपाल सिंह, पवन सिंह, बृजेश कुमार चितावत, संजय सिंह, रामप्रकाश सिंह, अंशू भगत, राहुल कुशवाहा, अजय सिंह, दुर्गा कुशवाहा, बालादीन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।ये है किसानों की मुख्य रुप से समस्यायें1.झाँसी जिले सहित नगर एवं गाँवों को 24 घण्टे विधुत उपलब्ध करायी जाये एवं बिल वसूलने के नाम पर किसी का उत्पीडन न किया जाये। 2. अतिवृष्टि के कारण तहसील मऊरानीपुर के समस्त किसानों की उर्द, मूँग, तिली की फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है। जिसको ईमानदारी से सर्वे कराकर किसानों की क्षतिपूर्ति की जाये।3. झाँसी जिले के सभी कृषि मण्डी में उर्द खरीद केन्द्र खोला जाये , जिससे किसानों को उनकी उर्द, मूँग की फसल का उचित दाम मिल सके। अभी किसान अपनी फसल 2300 रुपये से लेकर 2800 रुपये कुन्तल बेचने को मजबूर है।4. बीमा कम्पनियों को आदेशित किया जाये कि किसान की बर्बाद फसलों का बीमा क्लेम का तत्काल भुगतान करे।5. प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ शौचालय का लाभ पात्र गरीबों, किसानों को दिया जाये योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। भाकियू ने किया जोरदार जंगी प्रदर्शनपाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी कोकिसानों ने विधुत विभाग पर साँधा जोरदार निशानाफसल का नुकसान, कृषि केन्द्र न होने, फसलों का बीमा क्लेम न मिलने, योजनाओं का लाभ न मिलने से किसानों में रहा आक्रोशजिलाधिकारी का कराया ध्यान आकृष्टमऊरानीपुर (झाँसी) भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी झाँसी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को सौपा। जिसमें विधुत विभाग की भीषण कटौती एवं जिले की सभी कृषि मण्डियों में उर्द, मूँग खरीद केन्द्र खोले जाने और प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ शौचालय पात्र लोगों को दिये जाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि झाँसी जिले में भीषण बारिश होने से किसानों की उर्द, मूँग और तिली की फसल चौपट हो गयी है। फसलों का ईमानदारी से सर्वे कराकर किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति की जाये एवं साथ में बीमा कम्पनियों को आदेशित किया जाये। फसलों का बीमा क्लेम तुरन्त दिया जाये। जिससे किसान अपनी अगली फसल की तैयारी एवं बुआई कर सके। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि झाँसी जिले की सभी कृषि मण्डियों में उर्द, मूँग खरीद केन्द्र खोला जाये। जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके। अभी किसान अपनी उर्द की फसल 2300 से 2800 तक में बेचने को मजबूर है। जबकि समर्थन मूल्य 5600 रुपये कुन्तल है। क्योंकि किसानों पर इस वर्ष दोहरी मार पडी है। मूसलाधार बारिश की वजह से फसलों का खासा नुकसान हुआ है। जो थोडा बहुत उत्पादन हुआ है। , उसके भी सही दाम नही मिल पा रहे है। सरकार की अनदेखी के चलते किसानों पर दोहरी मार पड रही है। यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामाधार निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय में भेदभाव का आरोप लगाते हुये उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है, कि योजना का लाभ सिर्फ गरीब एवं पात्र किसानों ,मजदूरों को दिया जाये। अपात्रों को न दिया जाये नहीं तो किसान उग्र आन्दोलन को मजबूर होगें। नगर अध्यक्ष प्यारेलाल बेधडक ने कहा कि नगर एवं गाँवों में हो रही विधुत कटौती तत्काल बन्द की जाये। साथ में विधुत विभाग द्वारा बिल वसूली के नाम पर किसी का उत्पीडन न किया जाये। माँग पूरी नही हुई तो किसान आन्दोलन को बाहय होगा। इस मौके पर राहुल सिंह तोमर, नीतेन्द्र कुमार, प्यारेलाल बेधडक, सत्येन्द्र भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह बडागाँव, आनन्द सिंह, लक्ष्मी प्रसाद , रामचन्द्र बुढिया, राकेश कुमार, हरीराम कुशवाहा कटेरा, भरत पाल रेवन, बूचे बुढिया, हरिओम बुढिया, मातादीन कुशवाहा बम्हौरी, दृगपाल सिंह, पवन सिंह, बृजेश कुमार चितावत, संजय सिंह, रामप्रकाश सिंह, अंशू भगत, राहुल कुशवाहा, अजय सिंह, दुर्गा कुशवाहा, बालादीन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।ये है किसानों की मुख्य रुप से समस्यायें1.झाँसी जिले सहित नगर एवं गाँवों को 24 घण्टे विधुत उपलब्ध करायी जाये एवं बिल वसूलने के नाम पर किसी का उत्पीडन न किया जाये। 2. अतिवृष्टि के कारण तहसील मऊरानीपुर के समस्त किसानों की उर्द, मूँग, तिली की फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है। जिसको ईमानदारी से सर्वे कराकर किसानों की क्षतिपूर्ति की जाये।3. झाँसी जिले के सभी कृषि मण्डी में उर्द खरीद केन्द्र खोला जाये , जिससे किसानों को उनकी उर्द, मूँग की फसल का उचित दाम मिल सके। अभी किसान अपनी फसल 2300 रुपये से लेकर 2800 रुपये कुन्तल बेचने को मजबूर है।4. बीमा कम्पनियों को आदेशित किया जाये कि किसान की बर्बाद फसलों का बीमा क्लेम का तत्काल भुगतान करे।5. प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ शौचालय का लाभ पात्र गरीबों, किसानों को दिया जाये योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...