बनमनखी(पूर्णियां) – बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के 135 वें जयंती पर आज महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के जन्म स्थली सिकलीगढ धरहरा

बनमनखी पूर्णियाॅ से भव्य शोभायात्रा विभिन्न नारों यथा श्री सदगुरू महाराज की जय, आज क्या है महर्षि मेंही जयंती, महर्षि मेंही जयंती मनाइए, बैसाख शुक्ल चतुर्दशी, अमर रहे अमर रहे,

जबतक जग में चाँद सितारे, अमर रहे गुरुदेव हमारे, सदगुरू का मंगल उपदेश, घर घर फैले देश विदेश, जैसे नारे को लगाते हुए निकाला गया जो कि धरहरा चौंक होते हुए राधानगर ग्राम हनुमान नगर शिक्षानगर बनमनखी बाजार के विभिन्न चौंक चौराहे को पार करते हुए पुनः सिकलीगढ धरहरा स्थित संतमत सत्संग आश्रम पहूंचा जहाँ स्तुति प्रार्थना और आरती के बाद प्रातः काल का सत्संग कार्यक्रम समापन हुआ इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पुनः दोपहर में भजन-कीर्तन के साथ सत्संग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और सायं छः बजे तक विभिन्न संतों द्वारा महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया और अंत में गुरू कीर्तन और आरती के साथ ही महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की पावन जंयती कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर आश्रम के व्यवस्थापक देव नारायण बाबा, अनमोल बाबा, उपेन्द्र बाबा ,विजय बाबा ,योगेंन्द्र बाबा ,चंदेश्वरी बाबा, कृष्णदेव बाबा सहित अन्य कार्यकर्ता सुनील कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्ताओं मंतोष कुमार भोला कुमार आमोद कुमार चंदन कुमार प्रह्लाद कुमार मिथिलेश कुमार सुमन कुमार छोटु कुमार सहित सिकलीगढ धरहरा ग्राम के सभी ग्रामीणों ने काफी संख्या में बढचढकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाया। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...